नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर शहर में 19 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली वाइल्ड लाइफ कांफ्रेंस रद्द कर दिया गया है। इस कांफ्रेंस में करीब 60 देशों को हिस्सा लेना था।
इटली से आए 21 पर्यटकों के समूह में 17 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए
बता दें कि इस कांफ्रेंस का देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उद्घाटन करना था। मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला बुधवार को कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है। भारत में कोरोनावायरस के कुल 28 मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 भारतीय और 16 विदेशी शामिल हैं। 12 भारतीयों में से तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 9 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में एक-एक शामिल हैं वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। इटली से आए 21 पर्यटकों के समूह में 17 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं, इनमें एक भारतीय भी शामिल है। सभी को आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है।
Delhi: 14 out of 21 Italian nationals have high viral load and are asymptomatic, further tests underway. The 21 Italian nationals are currently lodged at Indo-Tibetan Border Police's (ITBP) quarantine facility in Chhawla. #COVID19
— ANI (@ANI) March 4, 2020
हितेश चन्द्र अवस्थी ही होंगे यूपी के डीजीपी
सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 14 इतालवी नागरिक, जयपुर में इतालवी नागरिकों के संपर्क में आया एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी। आगरा में कोरोनावायरस के छह मामले सामने आए, मरीज दिल्ली के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो इस संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, निगम अधिकारियों से मुलाकात की, उनसे अस्पतालों में अलगाव वार्ड की सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया। पॉजिटिव घोषित करने से पहले 2 बार टेस्ट किया जा रहा है।
Union Health Minister Harsh Vardhan on reports of an increase in the price of N95 masks: If people are taking advantage and misusing this time, then they should be labeled as "black sheep" and a mechanism to punish them should be implemented. #Coronavirus pic.twitter.com/qcpbL29Ewz
— ANI (@ANI) March 4, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एन 95 मास्क की कीमत में वृद्धि की रिपोर्टों पर कड़ी आपत्ति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एन 95 मास्क की कीमत में वृद्धि की रिपोर्टों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यदि लोग इस समय का लाभ उठा रहे हैं और दुरुपयोग कर रहे हैं, तो उन्हें “काली सूची” के रूप में लेबल किया जाना चाहिए और उन्हें दंडित करने के लिए एक तंत्र लागू किया जाना चाहिए।
Union Health Minister Harsh Vardhan: We had screened about 5,89,000 at our airports, over 15,000 at minor and major seaports and over 10 lakhs at the border of Nepal, till yesterday. #Coronavirus https://t.co/0tK8Vm7rfl
— ANI (@ANI) March 4, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब सभी उड़ानें और यात्री सार्वभौमिक स्क्रीनिंग का हिस्सा होंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब सभी उड़ानें और यात्री सार्वभौमिक स्क्रीनिंग का हिस्सा होंगे, न कि केवल उन 12 देशों में, जिन्हें हमने पहले सूचीबद्ध किया था। हर्षवर्धन ने बताया कि कल तक हमने अपने हवाई अड्डों पर लगभग 5,89,000, मामूली और प्रमुख बंदरगाहों पर 15,000 से अधिक और नेपाल की सीमा पर 10 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग की थी।
दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक
कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधन और तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कोरोनोवायरस के बारे में मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं, विदेशों से आने वाले लोगों की वजह से हमारे देश में समस्या हुई है।