नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस (Corona virus Cases Today) का कहर बीते एक साल से जारी है। कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद एक बार फिर बेकाबू हो गया है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है, हालत फिर से लॉकडाउन जैसे हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए महाराष्ट्र के एक और जिले बीड में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं गुजरात ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है।
India has crossed a significant milestone in the fight against the global pandemic. The cumulative number of #COVID19 vaccine doses administered in the country has crossed the 5-crore mark (5,08,41,286): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/4MPZFP1Ewc
— ANI (@ANI) March 24, 2021