CORONA in UP

कोरोना का कहर: संक्रमित परिवार ने CM य़ोगी से लगाई इलाज की गुहार

478 0

लखनऊ । रायबरेली रोड पर स्थित एल्डिको कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने हाथ जोड़कर रोते हुए मुख्यमंत्री से इलाज की गुहार लगाई है। इसके बाद भी संबंधित परिवार को इलाज नहीं हो सका है। उसका पूरा परिवार कोरोना (Corona’s havoc in Lucknow) वायरस से संक्रमित है।

A-200/201 उद्यान-2 एल्डिको रायबरेली रोड निवासी राकेश श्रीवास्तव की पत्नी और 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं। रविवार को वह अपने परिवार को इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे, जहां अस्पताल प्रशासन ने उनके परिवार को वहां से भगा दिया। इसके बाद वह अपने परिवार को एक निजी अस्पताल ले गए, वहां से भी उन्हें निकाल दिया गया।

राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद भी कोई राहत नहीं मिल सकी है।

सीएमओ कार्यालय से लेकर नियंत्रण कक्ष तक सभी दरवाजे खटखटा कर देख लिए हैं लेकिन, कोई भी सुनवाई नहीं रहो रहा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी गुहार लगाई है। वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने बताया कि परिवार की हालत दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है।

Related Post

Mau Nagar Palika

नागरिक सहभागिता में मऊ नगरपालिका को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

Posted by - December 19, 2023 0
लखनऊ/मऊ। प्रधानमंत्री मोदी आह्वान पर 02 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता महाअभियान चलाया गया था। इस अवसर पर नगर…
collided

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा: रेलवे फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरे दंपती, मौके पर मौत

Posted by - March 18, 2021 0
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नागल थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर…