‘कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा’

सभी एकजुट हों तो निश्चित तौर पर ‘कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा’: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

760 0

देहरादून । राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा वर्तमान में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ वैश्विक महामारी के खिलाफ अगर हम सभी एकजुट रहे तो निश्चित रूप से ‘कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा।’

अगर आप सभी का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इस महामारी को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता।

श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में कोरोना वायरस के इस वैश्विक संकट में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने जिस जागरूकता का परिचय देते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अगर आप सभी का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इस महामारी को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता। आप सभी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

रमजान में पहला रोजा शनिवार को, सबसे बड़ा 14 घन्टे 58 मिनट का होगा 30वां रोजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मिलकर इस महामारी को हराना है इसके लिए जागरूकता ही एकमात्र विकल्प है। सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग हाथों को समय-समय पर धोना इत्यादि ही इसका उपाय है।

Related Post