नई दिल्ली। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए किसी भी खतरे से इनकार किया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर नजर रख रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा जबकि फाइनल 24 मई को होगा।
आईपीएल के लिए अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर रख रहे हैं नजर
यह पूछे जाने पर कि क्या कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के लिए कोई खतरा है। पटेल ने कहा कि अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
12 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी किसी भी खतरे से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल या फिर साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हो रही सीरीज में इससे कोई भी खतरा नहीं है। 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। गांगुली ने कहा कि भारत में कुछ भी नहीं। इस पर चर्चा भी नहीं की। बीसीसीआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के कार्यक्रम के अनुसार आ रही है।
BCCI ने सुनील जोशी को नियुक्त किया टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता
आगामी टोक्यो ओलंपिक भी संदेह के घेरे में आ गया है, भारत में भी कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए
कोरोना वायरस से अब तक 32 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 90,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। दुनिया भर में विभिन्न खेल आयोजनों के कैलेंडर पर इसका असर हुआ है। इसकी वजह से आगामी टोक्यो ओलंपिक भी संदेह के घेरे में आ गया है। भारत में भी कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं।