कोरोना वायरस

भारत पर भी कोरोना वायरस का खतरा! ऐसे पहचानें खतरनाक बीमारी के लक्षण

1334 0

नई दिल्ली।चीन में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से चीन में अब तक 56 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 देशों में सैकड़ों लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि पूरे एशिया में फैलने वाला घातक वायरस उम्मीद से कहीं ज्यादा संक्रामक है। यह एक वायरस जो खांसी या संक्रमित व्यक्ति की छींक से ही दूसरे तक फैल सकता है।

कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की नेपाल में पुष्टि होने के बाद भारत में भी इस खतरनाक वायरस का  मंडरा रहा है खतरा

कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की नेपाल में पुष्टि होने के बाद भारत में भी इस खतरनाक वायरस का खतरा मंडरा रहा है। चीन से भारत आने वाले यात्रियों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और एशिया के सभी लोगों से कुछ एहतियात बरतने को कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा जारी किए गए एहतियात को यूएन द्वारा ट्विटर पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है?

संक्रमण को कम के उपाय

  • डब्लूएचओ के मुताबिक, कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से अच्छे से साफ करें।
  • खांसते, छींकते वक्त नाक और मुंह को किसी टिश्यू या रूमाल से ढ़कें, क्योंकि यह वायरस छींक से भी फैलता है।
  • सर्दियों के मौसम में जिन लोगों को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारी है उनसे दूरी बनाकर रखें। अगर, घर में किसी को फ्लू जैसी समस्या हो तो उन्हें तुरंत दवा दिलवाएं या डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अगर भोजन में चिकन, फिश, रॉ मीट या अंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे अच्छे से पकाएं।
  • जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं।

कोरोना वायरस के लक्षण पहचानें

  1. सिरदर्द
  2. नाक का बहना
  3. खांसी
  4. बुखार
  5. छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना
  6. गले में ख़राश
  7. फेफड़ों में सूजन
  8. निमोनिया

कितना गंभीर है कोरोना वायरस ?

आमतौर पर कोरोना वारयस से संक्रमित व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण ही नजर आते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। नॉटिंगम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोनाथन बॉल के मुताबिक, यह बिल्कुल नए तरह का कोरोना वायरस है, जो पशुओं से इंसान तक पहुंचा है।

Related Post

CM Dhami

प्लास्टिक कचरे से मुक्त होंगे सभी गांव, धामी सरकार ने किया प्लान तैयार

Posted by - May 11, 2023 0
देहारादून। प्रदेश की 7791 ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त (Plastic Free) किया जाएगा। धामी सरकार (Dhami Government) ने कार्ययोजना तैयार…
CM Bhajan Lal

प्रकृति बचाने के लिए बदलाव की स्वयं से करें शुरूआत- सीएम भजनलाल

Posted by - August 24, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal)  ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारी…