टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित हो

कोरोना वायरस का प्रकोप : अमेरिका ने कहा-टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित हो

585 0

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अमेरिकी ओलम्पिक समिति ने मांग की है कि इस साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक को स्थगित किया जाए। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना है, जबकि टोक्यो पैरालम्पिक का आयोजन 25 अगस्त 6 सितंबर तक होना है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी संकेत दिया है कि इन खेलों को  किया जा सकता है स्थगित

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलम्पिक से हटने का फैसला कर चुके हैं जबकि कई अन्य देशों और खेल संगठनों ने ओलम्पिक को स्थगित किये जाने की मांग की है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि वह अगले चार सप्ताह में ओलम्पिक को स्थगित किये जाने के बारे में कोई फैसला करेगा, जबकि मेजबान देश जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी संकेत दिया है कि इन खेलों को स्थगित किया जा सकता है।

कोरोना वायरस से जंग में मीडिया की अहम भूमिका : पीएम मोदी

अमेरिकी ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने 4000 से अधिक एथलीटों को सर्वेक्षण

अमेरिकी ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने 2000 अमेरिकी एथलीटों का सर्वेक्षण करने के बाद यह मांग की है। अमेरिकी ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने 4000 से अधिक एथलीटों को सर्वेक्षण भेजा था कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए टोक्यो ओलम्पिक को लेकर उनका क्या विचार है। इस पर उन्हें 1780 एथलीटों से जवाब मिला।

ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें काफी एथलीटों के जवाब मिले और हमें पता चला कि हमारे एथलीट किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। फिलहाल ऐसा कोई समाधान नहीं है जो इन इस सब चुनौतियों का कोई हल नहीं निकल सके। यह निष्कर्ष भी है कि गर्मियां बढ़ने के साथ ये परेशानियां समाप्त हो जाएंगी, लेकिन ट्रेनिंग को लेकर माहौल, डोपिंग नियंत्रण और क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर काफी परेशानियां चल रही हैं जिससे ओलम्पिक की तैयारी सही ढंग से नहीं हो सकती।

कोरोना संक्रमण पर अगले कुछ हफ्ते अहम, सरकार की है पैनी नज़र : हर्षवर्धन

दोनों समितियों ने कहा कि हमारा यही निष्कर्ष है कि फिलहाल इन खेलों को स्थगित कराना ही सही फैसला होगा। हम आईओसी से यही कहना चाहेंगे कि खेलों को बिलकुल सुरक्षित वातावरण में कराने के लिए सभी हरसंभव कदम उठाये जाएं।

विश्व में अब तक 185 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है

विश्व में अब तक 185 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 16,462 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,75,643 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

Related Post

Priti Sudan

प्रीति सूदन ने रचा इतिहास, WHO के 11 सदस्यीय कोरोना महामारी पैनल में शामिल

Posted by - September 6, 2020 0
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने स्वतंत्र दल महामारी की तैयारी और प्रतिक्रिया के सदस्यों की सूची तैयार…
corona vaccine

फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन को अमेरिका में आपातकालीन उपयोग की मिल सकती है इजाजत

Posted by - November 18, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की खोज में जुटी फार्मा कंपनी फाइजर इंक ने इसी बीच बड़ा दावा किया…