नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के बीच सरकार ने लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि वह मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई संबंधी दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही है।
देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार 3 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, जिसके कारण अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है. ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कई राज्यों से सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच सरकार ने सोमवार को यह भी कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनकर रहना चाहिए और मेहमानों को अपने घरों में आमंत्रित नहीं करना चाहिए। देश में मंगलवार को 3.23 लाख नए केस आए और 2,771 लोगों की मौतें हुईं। अब तक देश में 14.52 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
Indian Railways has delivered nearly 450 tons of Oxygen till today morning. Further, 6 Loaded tankers with more than 90 tons of oxygen are presently enroute from Bokaro to Jabalapur & Mandideep (near Bhopal) & 3 tankers on way to Bokaro to pick up Oxygen for UP today: Railways
— ANI (@ANI) April 27, 2021
रेलवे ने अब तक 450 टन ऑक्सीजन पहुंचाया
रेलवे ने ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ अभियान के तहत आज सुबह तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 450 टन ऑक्सीजन पहुंचाया है। रेलवे के मुताबिक, 90 टन से अधिक ऑक्सीजन के साथ 6 टैंकर बोकारो से जबलपुर और मंडीदीप पहुंचने के रास्ते पर हैं और यूपी से तीन टैंकर ऑक्सीजन के लिए फिर बोकारो रवाना हुए हैं।
तेलंगाना में संक्रमण के 10,122 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,122 नए मामले सामने आए हैं। 26 अप्रैल को राज्य में 52 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 69,221 हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 से अब तक 2,094 लोगों की मौत हुई है।
पूर्व सांसद करुणा शुक्ला की कोविड-19 से मौत
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। वो छत्तीसगढ़ के अस्पताल में इलाज करा रहीं थीं। करुणा शुक्ला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी भी थीं।
मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया।
राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति। pic.twitter.com/gumLKp0Lfq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2021
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2,771 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों में आ रहे नए केस मुकाबले यह संख्या थोड़ी कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में 2,771 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब तक 14.52 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई
देश में अब तक कुल 14,52,71,186 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 33,59,963 डोज लगाई गई। देश में अब तक 2,39,10,177 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
India reports 3,23,144 new #COVID19 cases, 2771 deaths and 2,51,827 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,76,36,307
Total recoveries: 1,45,56,209
Death toll: 1,97,894
Active cases: 28,82,204Total vaccination: 14,52,71,186 pic.twitter.com/ynq5OSrzCT
— ANI (@ANI) April 27, 2021
सोमवार को 16.58 लाख सैंपल की जांच हुई
भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28,09,79,877 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 16,58,700 सैंपल की जांच की गई।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/Ck3Ruk1gP1
— ICMR (@ICMRDELHI) April 27, 2021
स्पुतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंचेगी
रूस की स्पुतनिक-V वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंचेगी। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दमित्रिएव ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इसकी जानकारी दी है। हालांकि वैक्सीन की कितनी डोज पहुंचेगी, अभी ये नहीं बताया गया है। स्पुतनिक-V पहली विदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है।
रायगढ़ से दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन आज सुबह दिल्ली पहुंची। राजधानी के कई अस्पतालों में टैंकर को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भेजा गया है। रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट से 70 टन ऑक्सीजन लोड किया गया था।
यूके से 100 वेंटिलेटर सहित अन्य मेडिकल सामान पहुंचा भारत
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूके से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर सहित अन्य जरूरी मेडिकल सामान आज सुबह भारत पहुंच चुका है।
भारत को मदद पहुंचाएगा फ्रांस
देश में जारी कोरोना संकट के बीच फ्रांस ने भारत को मदद देने की घोषणा की है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनेन ने ट्वीट कर बताया, “अगले कुछ दिनों में फ्रांस भारत को हाई कपैसिटी वाले 8 ऑक्सीजन जेनेरेटर, 2000 मरीजों के लिए लिक्विड ऑक्सीजन, 28 वेंटिलेटर और ICU के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा।