Site icon News Ganj

कोरोना वायरस इफेक्ट : बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में इंट्री पर लगी रोक

बाबा विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह

बाबा विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह

वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इस आदेश के बाद कोई भी श्रद्धालु अब बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन नहीं कर सकता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर ने ये फैसला देश के अन्य बड़े मंदिरों के बंद हुए गर्भगृह के तर्ज पर किया

ये फैसला देश के अन्य बड़े मंदिरों के बंद हुए गर्भगृह के तर्ज पर किया गया है। बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर को इसके अलावा पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है। जहां बिना हाथ धुले किसी भी श्रद्धालु का मंदिर परिसर में प्रवेश वर्जित है।

नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें घर में घट स्थापना, मां की बनेगी कृपा

श्रद्धालुओं को अब गर्भगृह के बाहर से ही झांकी दर्शन करना पड़ेगा

धर्म नगरी वाराणसी में बाबा भोलेनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक कोरोना वायरस के चलते लिया गया है। श्रद्धालुओं को अब गर्भगृह के बाहर से ही झांकी दर्शन करना पड़ेगा। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह के चारों द्वारों पर पीतल का अरघा लगा दिया गया है, जिसमें वो बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ा सकते हैं और साथ ही झांकी दर्शन भी कर सकते हैं।

यह नियम कोरोना वायरस के कारण लागू , ये व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी

इसके पहले भी सावन में ये प्रयोग किया गया था, जिससे सावन में श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराया जा सके। लेकिन इस बार ये नियम कोरोना वायरस के कारण लागू किये गए हैं। ये व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।

Exit mobile version