Arvind kejriwal

दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 5000 कोविड बेड बढ़ाने के लिए केंद्र से मांगी मदद

532 0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए दिल्ली के लोगों से कोरोना का टेस्ट करवाने, कोवि़ड प्रोटोकॉल का पालन करने और सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि रिव्यू मीटिंग  में हमने कोविड के मामले को देखते हुए बेड बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके लिए लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के जंग में हमारा सहयोग करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, जब तक आवश्यक न हो तब तक अस्पताल न जाएं और अगर आप वैक्सीनेशन के पात्र हों तो तुरंत टीकाकरण करवाएं।

कोरोना के नए केसेज ने भी रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है

राजधानी में कोरोना के नए केसेज ने भी रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली में दैनिक कोरोनावायरस के मामलों ने महामारी शुरू होने के बाद पहली बार 10,000 का आंकड़ा पार किया। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति को “बहुत गंभीर” करार देते हुए लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि हमने केंद्र सरकार से अस्पतालों में कोविड -19 रोगियों के लिए बेड बढ़ाने की अपील की है। जैन ने संवाददाताओं से कहा, “हम मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी ला रहे हैं और पिछले एक सप्ताह में 5,000 बेड बढ़ाए गए हैं।”

केंद्र से कोविड बेड को बढ़ाने की मांग 

मंत्री ने कहा कि हमने कोरोना के मामले में भारी उछाल को देखते हुए केंद्र से दिल्ली में के अस्पतालों के लिए कोविड बेड को बढ़ाने की मांग की है। अभी तक हमारे अस्पतालों में लगभग 1,090 बिस्तर हैं, जो पहले 4,000 से ऊपर थे। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि बेड को पहले के स्तर पर वापस कर दिया जाए। ”

Related Post

Chandrashekhar Upadhyay

हरीश रावत पर निजी-हमलों की बजाय अपनी नाकामियों पर क्षमा मांगे भाजपा : चन्द्रशेखर उपाध्याय

Posted by - February 8, 2022 0
देहरादून। भाजपा की पूर्ववर्ती भारतीय-जनसंघ के स्थापना-पुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र  एवम् न्यायिक क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘…

जल्द BJP करेगी ‘किसान सम्मेलन’, सपा बोली- चुनाव आते ही भाजपा को आ गई किसानों की याद

Posted by - August 12, 2021 0
भाजपा उत्तर प्रदेश के अंदर ‘किसान सम्मेलन’ का आयोजन करने जा रही है। इस पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश…
Kamal Kishore

कमल किशोर’कमांडो’ बने यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष

Posted by - March 12, 2021 0
लखनऊ। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है। अनुसूचित जाति…