Site icon News Ganj

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 1,31,968 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 780 लोगों की मौत

genome sequencing

genome sequencing

 ऩई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 56,286 नए केस दर्ज किए गए और 376 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में भी 7,437 नए केस आए, जो इस साल एक दिन में संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक मामले हैं।
संक्रमण के बढ़ते केस के बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने का आरोप लगाया है। ओडिशा के वैक्सीनेशन इन्चार्ज ने बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण दो दिनों से 700 टीकाकरण केंद्र बंद हैं। वहीं गुरुवार को बीएमसी ने दावा किया है कि वैक्सीन की कमी के कारण मुंबई के 25 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके की डोज नहीं दी जा सकी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब इन 10 राज्‍यों में कोविड के नए मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. कुल नए मामलों का 84.21 फीसदी केस इन्‍हीं 10 राज्‍यों में दर्ज हुए हैं।

 

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 1,282 नए केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को राज्य में संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में कोरोना के कुल केस की संख्या 3,46,808 हो चुकी है, वहीं अब तक 1,924 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं।

गुरुवार को 13,64,205 सैंपल टेस्ट किए गए

भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 25,40,41,584 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ICMR के मुताबिक, इनमें से 13,64,205 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए।

देश में अब तक कुल 9.43 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई

देश में अब तक कुल 9,43,34,262 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। गुरुवार को देश भर में 36,91,511 डोज लगाई गई. जिसमें 32,85,004 लोगों को पहली डोज और 4,06,507 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 780 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में अब तक के सबसे अधिक केस हैं। पिछले 24 घंटों में 780 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,79,608 हो गई है।

Exit mobile version