नई दिल्ली: हाल ही में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया था कि तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब इसी तरह का तर्क महाराष्ट्र के एक मंत्री ने दिया है। महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि नागपुर (Nagpur) में दिल्ली (Delhi) के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने एएनआई से कहा कि नागपुर में जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर मामले दिल्ली (Delhi) से आए प्रवासियों में पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर शहर में कोरोना के मामले बढ़ने की प्रमुख वजह दिल्ली से आने वाले प्रवासी हैं। इन प्रवासियों की वजह से फर्क पड़ रहा है। आज जितने मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से आने वाले प्रवासियों में पाए गए हैं।
#WATCH | Maharashtra Min Nitin Raut says, "Main reason behind rising Corona cases in Nagpur is migrants coming from Delhi. Most cases are from Delhi out of the 35 cases traced today. I feel we should do tracing at airport itself&make max efforts for testing in urban-rural areas." pic.twitter.com/K9SS65Qw4d
— ANI (@ANI) June 6, 2022
16 साल बाद आया वाराणसी ब्लास्ट पर फैसला, इस आतंकी को फांसी की सजा
एयरपोर्ट पर ही ट्रेसिंग की व्यवस्था हो
मंत्री नितिन राउत ने कहा कि चूंकि दिल्ली से आने वाले प्रवासियों में कोरोना के मामले ज्यादा पाए गए हैं, इसलिए हमें लग रहा कि इन मामलों में हम एयरपोर्ट पर उनकी ट्रेसिंग करें। इस मामले में एयरपोर्ट अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एयरपोर्ट पर ट्रेसिंग होने से कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगायी जा सकती है। इसके अलावा शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षण के लिए अधिकतम प्रयास करना चाहिए।