corona in India

देश में मिलें 4 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 3523 की मौत

778 0

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना (Corona in India) से संक्रमितों लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 4 लाख 1993 नए मामले सामने आये जो विश्व भर में सबसे अधिक हैं। वहीं इस दौरान 3523 लोगों की मौत हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान तीन हजार 523 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जिसके साथ इस संक्रमण से मरने वालों की संखया दो लाख 11 हजार 853 हो गई। राहत की बात है कि अबतक एक करोड़ 56 लाख 80 हजार मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार, भारत के कोरोनो वायरस (Corona in India)  मामले अगले सप्ताह तीन से पांच मई के बीच चरम पर हो सकते हैं। संक्रमण पर नजर रखने के लिए गठित विज्ञानियों के समूह के प्रमुख एम विद्यासागर के अनुसार,”हमारा अनुमान है कि अगले सप्ताह तक, देश भर में राेज बढ़े हुए कोरोना के मामले सामने आयेंगे।”

DRDO ने बनाया अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण अस्पताल, सीएम ने की तारीफ

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डेटा के अनुसार 30 अप्रैल तक 28,83,37,385 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 19,45,299 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था। सोलह जनवरी, 2021 के बाद से, देश भर में कुल 15,49,89,635 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 27,44,485 लोगों को यह खुराक दी गई।

अठारह से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है।इस बीच दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल, केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश ने कहा है कि उनके पास टीके की पर्याप्त खुराक नहीं है। केन्द्र ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्यों के पास एक करोड़ की खुराक उपलब्ध है।

Related Post

anandi

आनंदी बेन पटेल ने कहा अर्जित ज्ञान किसानों तक पहुंचायें विद्यार्थी

Posted by - March 12, 2021 0
दीक्षांत का दिन विद्यार्थियों के लिये अविस्मरणीय होता है, क्योंकि आज से उनके कंधों पर अस्मिता को साबित करने और…
AK Sharma started mobile app -'Bhai'

जनसाधारण की सुविधा हेतु एके शर्मा ने शुरू किया मोबाइल एप -‘Bhai’

Posted by - April 17, 2024 0
लखनऊ। डिजिटल तकनीक के युग में मोबाइल ऐप, इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स, इंस्टाग्राम का उपयोग कर हम अपनी…