Corona in india

देश में कोरोना के 3.93 लाख नए संक्रमित, 3689 की मौत, रिकवरी रेट 81.77 फीसद हुआ

685 0

नई दिल्ली। Corona in India : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को जहां संक्रमितों की संख्या 4.1 लाख के पार हो गयी थी। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3689 लोगों की मौत हो गई। वहीं राहत की बात यह भी है कि इसी दौरान 3 लाख, 7 हजार, 865 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

इन तीन राज्यों में सत्तारूढ़ दलों की वापसी, द्रमुक को यहां मिल रही बढ़त

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार की सुबह तक कोरोना के कुल 1 करोड़, 95 लाख, 57 हजार, 457 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख, 15 हजार, 542 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 33 लाख,49 हजार,644 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,59 लाख,92 हजार,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

घट रहा है रिकवरी रेट

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.77 प्रतिशत हो गया है।

 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 01 मई को 18 लाख, 04 हजार,954 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29 करोड़ 01 लाख 42 हजार, 339 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post

Two killed in sewer cleaning

सीवर सफाई के दौरान बाप-बेटे की मौत: आश्रितों को 30 लाख मुआवजे का ऐलान, कंपनी करेगी भुगतान

Posted by - May 2, 2024 0
लखनऊ। लखनऊ में रेजीडेंसी के पास बुधवार को सफाई के लिए उतरे बाप-बेटे की मौत के मामले में विभाग ने…
PK

‘ममता के रणनीतिकार ने चैट में मानी हार’, PK बोले- पूरा ऑडियो रिलीज करे बीजेपी!

Posted by - April 10, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल 8 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। इधर दूसरी तरफ प्रशांत किशोर का पत्रकारों से…