Corona in india

Corona in India : पिछले 24 घंटों में 3.82 लाख नए नए, 3780 की मौत

772 0

देश में कोरोना संक्रमितों (Corona in India) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख,82 हजार,315 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना महामारी से 3, 780 लोगों की मौत हो गई। राहत भरी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटे 3लाख,38 हजार,439 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,06 लाख,65 हजार,148 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मौतों की बात करें तो अबतक 2 लाख,26 हजार,188 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 34,87,229 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,69,51,731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पुलिस पेश कर रही मानवता की मिसाल, परिवार बन कर रही शवों का अंतिम संस्कार

रिकवरी रेट में थोड़ा सुधार 

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ राहत भरी खबर यह है कि पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 82.03 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 04 मई को 15 लाख, 41 हजार, 299 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29 करोड़,48 लाख,52 हजार,078 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post

Case filed against two people for spreading corona

फिरोजाबाद जिला अस्पताल में नमाज अदा करने वाले 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Posted by - April 6, 2020 0
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड़ में भर्ती लोगों द्वारा खुले में नमाज अदा करने को…
PM

अग्निपथ योजना में आयु सीमा बढ़ाने के लिए अमित शाह ने पीएम को व्यक्त किया आभार

Posted by - June 17, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) द्वारा ‘अग्निपथ योजना’ में पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत…