Corona cases

कोरोना का कहर : राजधानी लखनऊ में मिले 2200 नए संक्रमित

485 0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार (corona havoc in uttar pradesh) पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रदेश के 12 जनपदों में तो इन दिनों इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के कहर से राजधानी लखनऊ के हर मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। कोविड अस्पताल अब मरीजों से फुल हो चुके हैं। इस बीच राजधानी में सोमवार सुबह 2,200 नये केस पाए गए। उधर, एक ओर जहां कोरोना मरीज को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दो से तीन गुना कीमत देने के बाद मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं। अकेले लखनऊ में सोमवार सुबह 2,200 नये संक्रमित पाए गए है। उधर, अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत बढ़ रही है।

यूपी में कोरोना महामारी भयावह रूप ले चुकी है. लखनऊ समेत प्रदेश के 12 जनपद कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर हैं। बीते वर्ष 11 सितंबर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे, जबकि इस साल अप्रैल के महीने में हर रोज नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। 14 अप्रैल को 20,510 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 16 अप्रैल को 27, 426। वहीं, 17 अप्रैल को 27,357 मरीज मिले। 18 अप्रैल को सबसे अधिक 30,596 कोरोना मरीज मिले और जबकि 129 मरीजों की मौतें सर्वाधिक रहीं। गत वर्ष सितम्बर में सबसे अधिक 113 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

करीब 2 लाख सक्रिय मामले, ऑक्सीजन व्यवस्था लड़खड़ाई

मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 के करीब थे, वहीं 18 अप्रैल को बढ़कर एक लाख 91 हजार 458 हो गए हैं। लखनऊ में हालात और बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां मरीजों को जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिल रही हैं। होमआईसोलेशन के मरीजों की हालत गड़बड़ाने पर अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं। छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर (बी टाइप) का बाजार में संकट है। सिक्योरिटी मनी समेत 2 से 3 हजार में मिलने वाला सिलेंडर 9 से 10 हजार में मिल रहा है। ऐसे ही जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर पहले जहां सिक्योरिटी मनी समेत 8 से 10 हजार में अप्रैल शुरुआत में मिल रहा था, उसके अब 25 से 30 हजार तक वसूले जा रहे हैं। राजधानी में ऑक्सीजन की व्यवस्था चरमराई हुई है। यहां एक प्रोडक्शन प्लांट और 6 बॉटलिंग यूनिट हैं। यह मांग के अनुसार 80 फीसद ही आपूर्ति कर पा रहे हैं।

ऐसे बढ़ा महामारी का प्रकोप-

माह (अप्रैल) मरीजों की संख्या मौत
4 अप्रैल 4164 31
5 अप्रैल 3,999 13
6 अप्रैल 5,928 30
7 अप्रैल 6,023 40
8 अप्रैल 8,490 39
9 अप्रैल 9,695 37
10 अप्रैल 12,787 48
11 अप्रैल 15,353 67
12 अप्रैल 13,685 72
13 अप्रैल 18,021 85
14 अप्रैल 20,510 68
15 अप्रैल 22,429 104
16 अप्रैल 27,426 103
17 अप्रैल 27,357 120
18 अप्रैल 30,596 129

सीएमओ से नहीं संभला, अपर निदेशक को दी गई कमान

लखनऊ में कोरोना की बेकाबू रफ्तार सीएमओ डॉ. संजय भटनागर से नहीं सम्भल रही है। ऐसे में शासन ने अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जीएस वाजपेयी को कोविड प्रबंधन की जिम्मेदारी सौपी है। इसके अलावा संयुक्त निदेशक डॉ. वाईके पाठक, डॉ. विकास सिंघल, डॉ. सुनील पांडेय को कोविड प्रबंधन के लिए चुने गए हैं।

Related Post

CM Yogi

डीए-डीआर की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री योगी ने पीएम का जताया आभा

Posted by - March 8, 2024 0
लखनऊ। मोदी कैबिनेट द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त…

सीएम योगी आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित करेंगे स्मार्ट फोन

Posted by - September 28, 2021 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर वितरित करेंगे। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को…
AK Sharma

जौनपुर पूर्वांचल का सबसे विकसित जिला बने यही होगा प्रयास: एके शर्मा

Posted by - October 26, 2024 0
जौनपुर/लखनऊ। जौनपुर जिले को विकास के रास्ते पर लाने के लिए एक-एक जनप्रतिनिधि और व्यक्ति का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। जौनपुर…