देश में घट रहे कोरोना केस, 24 घंटे में आए 20 हजार से कम मामलें

425 0

नई दिल्ली। देश में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के बीच कोविड-19  के घटते मामले महामारी से राहत के संकेत हैं। देश में बीते 24 घंटे में आए नए मामलों में 6 महीने में सबसे बड़ी कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 201 दिन बाद पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से सामने आई है। पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान कोविड महामारी की चपेट में आए 179 मरीजों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस भी तीन लाख से नीचे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 रह गई है, जो 192 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,414 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.81 प्रतिशत है।

24 घंटे में 179 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,47,373 हो गया है। संक्रमण से मौत के ये मामले 193 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 19 मार्च को संक्रमण से मौत के 154 मामले सामने आए थे। देश में अभी तक कुल 3,29,58,002 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत है, जो पिछले 95 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

केरल से सामने आ रहे ज्यादातर मामले

देश में कोरोना के ज्यादातर मामले केरल में सामने आ रहे हैं। लंबे समय से केरल में ही कोविड के 50 से 60 फीसदी मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

24.3 फीसदी लोगों ने ली दोनों डोज़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक वैक्सीन की 86 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। भारत की 18+ आबादी का 67.8% कम से कम एक डोज ले चुका है। जबकि 18+ आयु वर्ग आबादी का 24.3% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है।

Related Post

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी उपसेना प्रमुख

सीडीएस विपिन रावत ने लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी को नियुक्त किया उपसेना प्रमुख

Posted by - January 18, 2020 0
नई दिल्ली। दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी आगामी 25 जनवरी को नए उप सेना प्रमुख के रूप…
कोरोनावायरस

कोरोनावायरस : आईएमएफ व विश्व बैंक ने सदस्य देशों को दिया मदद का आश्वासन

Posted by - March 3, 2020 0
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निपटने में सदस्य देशों को मदद…
Teej Pora

तीजा पोरा: महिलाओं को विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूड़ियां

Posted by - September 2, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) के निवास में आज सोमवार को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक…