Site icon News Ganj

कोरोनाः बीते 24 घंटे में देश में 12,428 नए केस आए, 356 की मौत

corona

corona

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का प्रकोप काफी कम हो गया है। आठ महीने बाद सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,428 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,02,202 हो गई है। जबकि, इस दौरान 356 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,55,068 पर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,63,816 लाख हो गए हैं। अकेले केरल में 6,664 मामले और 53 मौतें हुईं हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 15,951 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,35,83,318 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,63,816 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 25 अक्टूबर तक देशभर में 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 64.75 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 11,31,826 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,19,01,543 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में सबसे ज्यादा आए नए केस

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,664 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 लाख 12 हजार 789 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 9,010 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,17,785 हो गई है।

Exit mobile version