आगरा । कासगंज के सिढ़पुरा के गांव नगला धीमर में सिपाही की हत्या और दरोगा को गंभीर रूप से घायल कर देने का मुख्य आरोपित कच्ची शराब के माफिया मोती (wine mafiya moti) को पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद मुठभेड़ में ढेर कर दिया। आरोपित के कब्जे से दरोगा की लूटी गई पिस्टल एवं एक तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मोती एक लाख का इनामी था। मुठभेड़ रविवार तड़के हुई। शहीद सिपाही के स्वजनों ने कहा है कि पुलिस ने उनके बेटे की शहादत का बदला ले लिया है।
कासगंज : शराब माफिया (wine mafiya) मोती पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

Kasganj Murder Case