इस तरह से अश्वगंधा का सेवन हो सकता है खतरनाक

47 0

आयुर्वेद में अश्वगंधा (Ashwagandha ) को कई बीमारी का इलाज करने वाली औषधि बताई जाती है। यह त्वचा सम्बन्धी बीमारियों, थायराइड, शरीर का पतलापन और पेट सम्बन्धित सभी समस्याओ को जड सहित खत्म करता है। जितने इसके फायदे है उतने ही इससे होने वाली हानिया भी है जो सेहत पर बुरा असर डालती है।

इसके अधिक उपयोग करने से यह हमारे शरीर पर हानिकारक प्रभाव भी डाल सकते है। आज हम आपको इससे होने वाली हानियों के बारे में बताएँगे जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है क्योकि जो लोग इसका सेवन करते है है उन लोगो को इससे होने वाली परेशानी के बारे पता होना जरूरी है, तो आइये जानते है इस बारे में….

# पेट संबंधी रोग

जरूरत से अधिक अश्वगंधा (Ashwagandha ) का सेवन करने से आप कई तरह की पेट से सम्बंधित बीमारियों से परेशान हो सकते हो, क्योंकि इससे पेट में दर्द, उल्टी होना और पेट में गैस होना आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए अधिक अश्वगंधा ना खाएं।

# नींद का अधिक आना

यदि आप अश्वगंधा का सेवन अधिक करते हो तो इससे आपको अधिक नींद आने की समस्या हो सकती है। अधिक सोना सीधा सेहत को नुकसान दे सकता है।

# शरीर पर किसी दवा का असर न होना

जो लोग काफी लंबे समय से अश्वगंधा का इस्तेमाल कर रहें हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई अन्य दवा नहीं लगती है। बीमार होने पर अश्वगंधा शरीर में किसी भी दवा के असर को बेअसर कर देता है जिससे यह एक गंभीर समस्या बन जाती है।

# शरीर में बेचैनी बढ़ना

कई बार लोग अश्वगंधा का इस्तेमाल अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक करने लगते हैं। लेकिन अश्वगंधा का ज्यादा सेवन करने से शरीर में घबराहट और बेचैनी होने लगती है। जिससे शरीर में बेवजह पसीना निकलने लगता है।

# शरीर का कमजोर होना

अश्वगंधा अधिक खाने से शरीर धीरे धीरे कमजोर होने लगता है, और फिर बाद में इंसान का शरीर कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।

# शरीर का बीमारियों से लाधने की क्षमता कम कर देना

अश्वगंधा का नियमित और अधिक सेवन करना शरीर के लिए परेशानी बन सकता है। इसका अधिक सेवन करना शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है।

Related Post

PM Modi Vertual

वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी-‘बंगाल में शांति, विकास और सुरक्षा की ललक, होगा असल परिवर्तन’

Posted by - April 23, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के सातवें चरण के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra…
ज्येष्ठ माह का पहला मंगल

ज्येष्ठ माह के पहले मंगल पर मंदिर व सड़कें रहीं वीरान, न जयकारे गूंजे और न हुआ भंडारा

Posted by - May 12, 2020 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ महीने के पहले बड़े मंगल पर आज हनुमान मंदिर में न…