UP Police Constable

20 अगस्त को जारी होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड

40 0

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) 2024 का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने तारीख की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार कांस्टेबल पदों के लिए हॉल टिकट 20 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे से यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) की संभावित सिटी स्लिप जारी की थी।

जिलेवार परीक्षा केंद्र की डिटेल्स यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें-

– सबसे पहले तो यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
– फिर होमपेज पर UP Police Admit Card 2024 के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
– अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा होगा, जिसपर दिए गए डिटेल्स को सावधानीपूर्वक देख लें।
– फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रख लें।

ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा और उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कब होगी परीक्षा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP Police Constable Exam) 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्य के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।

शेड्यूल में 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी को भी शामिल किया गया है। दो घंटे की परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड ने निर्देश भी जारी किया है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।

Related Post

UP Board Toppers

हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में सीतापुर के परीक्षार्थियों का रहा दबदबा

Posted by - April 20, 2024 0
लखनऊ/प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए।…
UGC action on Sharda University

परीक्षा में हिंदुत्व, फासीवाद के बीच समानता वाले सवाल पर UGC एक्शन में

Posted by - May 10, 2022 0
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) से कथित तौर पर…