Site icon News Ganj

महंगाई व धार्मिक कट्टरता सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरेगी कांग्रेस

Congress

Congress

नई दिल्ली: आगामी 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को सोनिया गांधी अध्यक्षता में करीब एक घंटे चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में विपक्षी दल महंगाई, एलपीजी के दाम बढ़ने, अग्निवीरों के लिए आरक्षण, विरोध प्रदर्शन करने के चलते मकानों को ढहाए जाने, जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों पर हमले, समाज में बढ़ती धार्मिक कट्टरता, अर्धसैनिक बलों के कर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनी है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद बताया कि पार्टी सरकार द्वारा सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ, बेरोजगारी, रुपये के गिरने, आर्थिक बदहाली का मामला भी उठाएगी। पार्टी पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीनी अतिक्रमण पर संसद में चर्चा की मांग, एमएसपी के लिए कमेटी के गठन की मांग के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर सरकार से जवाब मांगेगी।

अलीपुर में धड़ाम से गिरा 25 फीट ऊंचा गोदाम, 5 लोगों की मौत

Exit mobile version