नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने अपने विधायकों को एक चार्टर्ड विमान से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भेज दिया है ताकि वो क्रॉस वोटिंग न कर सकें। दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों को बुलाया गया था, जहां सब इकट्ठा हुए और उसके बाद एक बस के जरिए सभी दिल्ली एयरपोर्ट गए। एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान पहले से ही खड़ा था, जिसमें सवार होकर ये सभी विधायक छत्तीसगढ़ गए, जहां एक होटल नुमा रिसोर्ट में ठहराये जायेंगे।
बस में इन विधायकों के साथ दीपेंद्र हुडडा भी बैठे थे, जिन्हें विधायकों को इकट्ठा रखने की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा से अजय माकन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी इस बार पहले से ही सचेत है ताकि कोई खेल न होने पाए। पिछले राज्य सभा चुनाव में दूध का जला कांग्रेस नेतृत्व इस बार छाछ भी फूक फूंक कर पी रह है।