Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी बोलीं- वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय भारतीयों को लगाएं

541 0

नई दिल्ली। कांग्रेस (Coronavirus) ने कहा कि केंद्र सरकार सबसे पहले और प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) पर ध्यान केंद्रित करे और उसके बाद ही विदेशों में निर्यात करे।

देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने के बावजूद भी कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोला है और उसने सोशल मीडिया के माध्य से वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार को घेरने के लिए अभियान चलाया है। इसके लिए कांग्रेस ने ट्विटर पर #SpeakUpForVaccinesForAll हैशटैग चलाया है।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने, क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे, क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है, क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए।

वहीं, कांग्रेस ने कहा, ‘नमस्ते ट्रंप से शुरू हुए सफर ने देश को नमस्ते कोरोना की गिरफ्त में धकेला था। अनेक चेतावनियों के बावजूद भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम में रणनीतिक अभाव को देश झेल रहा है। आइए हमारे #SpeakUpForVaccinesForAll अभियान से जुड़कर सभी देशवासियों के वैक्सीनेशन के लिए आवाज बुलंद कीजिए।’

टीकाकरण अभियान पर ध्यान केंद्रित करे सरकारः कांग्रेस

उसने कहा, ‘केंद्र सरकार सबसे पहले और प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण अभियान पर ध्यान केंद्रित करे और उसके बाद ही विदेशों में निर्यात करे। मोदी सरकार द्वारा टीकों के निर्यात के निर्णय के कारण ही भारत में आपूर्ति बाधित हुई है। मोदी सरकार कोरोना के संकट में वैक्सीन का निर्यात कर देश में वैक्सीन की किल्लत को बढ़ावा दे रही है। कई वैक्सीनेशन सेंटर की खिड़की पर वैक्सीन की अनुपलब्धता के बोर्ड टंगे हुए हैं।’

वैक्सीन के निर्यात पर तत्काल रोक लगाए सरकारः कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, ‘हमारी मांगें- एक तय समय सीमा में सभी भारतीयों के लिए वैक्सीन सुनिश्चित हो और वैक्सीन के निर्यात पर तत्काल रोक लगे। मोदी सरकार के लिए देशवासियों के स्वास्थ्य से ऊपर मुनाफा है। अपनी आभासी छवि को मजबूत करना है। हम मांग करते हैं कि वैक्सीन के निर्यात पर तत्काल रोक लगाकर देशवासियों के लिए आपूर्ति करवाई जाए। देश कोरोना के संकट से गुजर रहा है। देश में दैनिक मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे समय में देशवासियों को जल्द से जल्द तय समय सीमा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए।’

Related Post

अनमोल नारंग

अनमोल नारंग ने 218 साल बाद रचा इतिहास, ऐतिहासिक बैरिकेडिंग तोड़ पहली सिख लेफ्टिनेंट बनेंगी

Posted by - June 13, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिका में एक भारतीय महिला 218 साल बाद इतिहास रचने जा रही है। सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग वेस्ट…