नई दिल्ली: देश के 15वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज 18 जुलाई सोमवार 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और यह मतदान 5 बजे तक चलेगा। इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के उम्मीदवार मतदान कर रहे है। इस मतदान में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर ने संसद पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में अपना वोट डाला। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला। बता दें कि शाम 5 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा।