नारायण राणे

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना लोगों को बना रही है उल्लू : नारायण राणे

720 0

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। इस बीच बीजेपी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम सरकार बनाएंगे। बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश करेगी। देवेंद्र फडणवीस इस दिशा में पूरा प्रयास कर रहे हैं। राणे ने कहा कि सरकार के लिए जो करना होगा करेंगे। 145 विधायकों को जुटाने की कोशिश जारी है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना लोगों को उल्लू बना रही है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के लिए शिवसेना जिम्मेदार है। चुनाव से पहले जो गठबंधन हुआ था इसका मान सेना ने नहीं रखा। राणे ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और बोलते हैं। ये उद्धव ठाकरे को समझना चाहिए।

देवेंद्र फड़णवीस ने भी राष्ट्रपति शासन पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी दल स्थिति को गंभीरता से लेंगे और हमें उम्मीद है कि राज्य को जल्द ही स्थिर सरकार मिलेगी।

बीजेपी नेता के बयान से ठीक पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस-एनसीपी ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी है। उद्धव ने कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टी है, बातचीत जारी है।

महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद से सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार शाम राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। इसके बाद राज्य विधानसभा निलंबित अवस्था में रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आज दिन में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिपोर्ट पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की।

Related Post

मुख्यार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने दिलवाई पार्टी की सदस्यता

Posted by - August 28, 2021 0
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है, समाजवादी पार्टी हर दिन दूसरी पार्टियों के नेताओं…
cm dhami

सीएम धामी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से की भेंट, राजमार्गों को व्यवस्थित करने की मांग

Posted by - July 25, 2022 0
नई दिल्ली/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) इन दिनों नई दिल्ली प्रवास पर हैँ। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन व…