Site icon News Ganj

सैम पित्रोदा फिर बोले- बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिया मेरा बयान था सच

सैम पित्रोदा

सैम पित्रोदा

नई दिल्ली। कांग्रेस के रणनीतिकार और ओवरसीज कांग्रेस चीफ सैम पित्रोदा ने एक बार फिर बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बड़ा बयान दिया है। पित्रोदा ने शनिवार को बालाकोट पर पहले दिए बयान को सही ठहराया और कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा था वह सच है।

कांग्रेस नेताओं ने मुझे पूछना शुरू कर दिया कि मैंने ऐसा क्यों कहा? मैंने पूछा मैंने क्या कहा?

सैम पित्रोदा ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले मैंने बालाकोट को लेकर कुछ पूछा था। तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करना शुरू कर दिया। बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर हमला बोला। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मुझे पूछना शुरू कर दिया कि मैंने ऐसा क्यों कहा? मैंने पूछा मैंने क्या कहा? मैंने सच कहा है। सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि मैंने सच कहा था। मैंने एक सवाल पूछा था और यह पूछना मेरा अधिकार है। मैंने कोई सवाल पूछा लिया तो आप मुझे नहीं कह सकते कि मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं।

ये भी पढ़ें :-बुआ-बबुआ पर पीएम मोदी का तंज, 23 मई के बाद शुरू होगी दुश्मनी पार्ट टू

मुझे यह पूछने वाले आप कौन हैं?

बता दें कि इससे पहले सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर कहा था कि क्या जिन 300 आतंकवादियों को मारा गया उसके सबूत दिए जा सकते हैं? उन्होंने सवाल किया कि अगर 300 लोग मारे गए तो इंटरनेशनल मीडिया क्यों कह रहा है कि कोई नहीं मारा गया?

अब देखने वाली बात है कि सैम पित्रोदा के इस नए बयान पर बीजेपी की तरफ से किस तरह की प्रतिक्रिया आती है?

हालांकि पित्रोदा के इस बयान से खुद कांग्रेस ने ही किनारा कर लिया। कांग्रेस ने इसे सैम पित्रोदा का निजी बयान बताया था। अब देखना होगा कि पित्रोदा के इस नए बयान पर बीजेपी की तरफ से किस तरह की प्रतिक्रिया आती है?

Exit mobile version