नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा के खिलाफ जहां एक ओर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी केंद्र सरकार को घेर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस हिंसा के पीछे गृहमंत्री- मानव संसाधन विकास मंत्री जिम्मेदार हैं।
LIVE: Congress Party briefing by @Jairam_Ramesh at AICC HQ. https://t.co/7TdqFuWrzq
— Congress Live (@INCIndiaLive) January 9, 2020
जयराम रमेश ने कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक
उन्होंने कहा कि जिन नकाबपोश लोगों ने कैंपस में छात्रों पर हमला किया था, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने मांग की कि यूनिवर्सिटी के कुलपति को तुरंत त्याग पत्र देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक है।
छपाक की ट्विटर पर धूम : जानें कौन है दीपिका के साथ, कौन खिलाफ ?
बता दें कि गुरुवार को ही JNU के छात्रों की ओर से दिल्ली में मार्च निकाला जा रहा है। यह मार्च वीसी के इस्तीफे की मांग, हिंसा करने वालों पर एक्शन की मांग के लिए किया गया है। दिल्ली पुलिस ने जब छात्रों को इस मार्च की इजाजत नहीं दी, तो फिर छात्रों को बस में बैठाकर मंडी हाउस ले जाया गया।
केंद्र सरकार की सहमति गए जम्मू-कश्मीर गए विदेशी प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे नेताओं को वहां पर जाने की अनुमति नहीं है। अपने देश के सांसद वहां पर नहीं जा सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशन को भेजा जा रहा है। जयराम रमेश बोले कि हमारी मांग है कि सभी को वहां जाने की अनुमति मिले। उन्होने कहा कि चुने हुए लोगों को जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से गुलाम नबी आजाद वहां पर जाना चाहते हैं।
अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर घेरा
अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है, सिर्फ बांटने की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि जीडीपी सही मायने में 5 फीसदी से भी कम है। उन्होंने कहा कि 42 साल में सबसे ख़राब दौर से अर्थव्यवस्था गुजर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति नाजुक रहने वाली है।