Suicide

कांग्रेस नेता ने परिवार समेत की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

87 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक कांग्रेस नेता के पूरे परिवार की आत्महत्या (Suicide) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कर्ज से परेशान कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खा लिया। जिसके बाद चारों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी ने दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांजगीर के बोंगापार इलाके में कांग्रेस नेता पंचराम यादव अपने परिवार के साथ रहते थे। वह ठेकेदारी का करते थे और उन्होंने बेटों के साथ फेब्रिकेशन का बिजनेस भी शुरू किया था। साथ ही वह किसान भी थे। बताया जा रहा है कि पंचराम यादव कर्ज में बुरी तरह से डूबे हुए थे, जिसे आत्महत्या (Suicide) की वजह माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, जहर खाने से पहले पंचराम यादव ने घर के बाहर ताला लटका दिया, जिससे किसी को उनके इस खौफनाक कदम की भनक तक ना लगे। इसके बाद वो पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और दरवाजा बंद कर लिया। पंचराम यादव ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया।

बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने जब पंचराम के घर दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो सभी गंभीर हालत में मिले। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया।

सभी हालत बिगड़ी तो फौरन बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई है। शनिवार को पंचराम के बड़े बेटे नीरज (28) ने दम तोड़ दिया। वहीं, रविवार सुबह पंचराम यादव (66), उनकी पत्नी नंदनी यादव (55) और छोटे बेटे सूरज (25) की भी मौत हो गई।

Related Post

प्रदूषण पर निबंध वायरल

प्रदूषण बना ‘दिल्ली का प्रमुख त्योहार’, ​बच्चों को मिलती हैं ज्यादा छुट्टियां, निबंध वायरल

Posted by - November 15, 2019 0
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण का हल खोजने में केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार फेल हो…

प्रचार के दौरान दिलीप घोष पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

Posted by - September 27, 2021 0
भवानीपुर। भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं…

राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2020 : अब फिट इंडिया दिवस के रूप में मनेगा खेल दिवस- किरेन रिजिजू

Posted by - January 12, 2020 0
लखनऊ। केंद्रीय खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि अब से हर…