CM Bhajan Lal

कांग्रेस ने हमेशा फैलाया भ्रम और भ्रष्टाचार: सीएम भजनलाल

30 0

जलगांव/जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कांग्रेस पर हमेशा भ्रम और भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने हमेशा झूठ, लूट एवं तुष्टीकरण की राजनीति की और भ्रम और भ्रष्टाचार ही फैलाया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया है।

श्री शर्मा (CM Bhajan Lal) ने महाराष्ट्र प्रवास के दौरान रविवार को जलगांव में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से डबल इंजन की सरकार में महाराष्ट्र के विकास को गति देने के लिए भाजपा-महायुति प्रत्याशी सुरेश दामू भोले को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया है और गरीब कल्याण की योजनाओं, विकास कार्यों के माध्यम से भाजपा सरकार ने देश की तकदीर बदलने का काम किया है जबकि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में घोटालों और भ्रष्टाचारों की नई इबारतें लिखी जाती थीं।

उन्होंने (CM Bhajan Lal) कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ, लूट, और तुष्टीकरण की राजनीति की है और भ्रम और भ्रष्टाचार ही फैलाया है। राजस्थान में हमारी डबल इंजन की सरकार ने 11 महीनों में ही संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी महायुति सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र शक्ति और भक्ति की धरती है। राजस्थानियों की राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता और देश के विकास में अहम भूमिका रही है तथा उन्होंने दुनिया के हर कोने में प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजस्थानी समाज के सामाजिक सरोकारों से जुड़े होने के कारण अन्य लोगों पर भी विशेष प्रभाव होता है।

उन्होंने (CM Bhajan Lal) कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। इससे निवेश के नए अवसर के साथ ही प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से इस निवेश सम्मेलन में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal) विधानसभा चुनाव के तहत महाराष्ट्र प्रवास पर है और लगातार तीन दिन से भाजपा-महायुति प्रत्याशियों के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं। इस दौरान श्री शर्मा के प्रति राजस्थानी प्रवासियों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। जलगांव में आयोजित इस सम्मेलन में सकल राजस्थानी समाज ने मुख्यमंत्री के सम्मान में हर वर्ष 17 नवम्बर को राजस्थानी सम्मेलन के आयोजन की घोषणा की।

Related Post

सरकार के दावे को गुरुद्वारा ने किया खारिज, कहा- इतनी कमी थी कि हमने ‘ऑक्सीजन का लंगर’ लगाया

Posted by - July 23, 2021 0
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत नहीं हुई है,…
CM Mamta

बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी का नंदीग्राम में रोड शो,”जय श्रीराम” के लगे नारे

Posted by - March 30, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज नंदीग्राम के बागबेड़ा में विशाल रोड शो कर रही…