Site icon News Ganj

इमरान के बयान के पीछे कांग्रेस का हाथ -निर्मला सीतारमण

सीतारमण

सीतारमण

नई दिल्‍ली।  पाक पीएम के पिछले दिनों बयान पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने कहा  ‘मुझे नहीं मालूम इस तरह के बयान क्‍यों दिए जा रहे हैं। ऐसे बयान हमेशा आ रहे हैं और मुझे व्‍यक्तिगत तौर पर लगता है…यह मेरी पार्टी या सरकार का रुख नहीं है… कांग्रेस के बहुत से नेता हैं, जो पीएम मोदी को सत्‍ता से हटाने के लिए मदद मांगने वहां गए। वे यह कहते हुए वहां गए कि मोदी को हटाने के लिए हमारी मदद करो।’

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: दिग्विजय के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी हो सकती हैं साध्वी प्रज्ञा 

आपको बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो कश्मीर मुद्दे पर कोई रास्ता निकल सकता है। इमरान के ऐसे बयान के बाद कांग्रेस ने पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि ‘मोदी को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा है।’ वहीं पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने भी इसका विरोध किया था।

ये भी पढ़ें :-चुनाव प्रचार की रोक के बाद सीएम योगी का अयोध्या दौरे आज 

जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर कहा, “मुझे पता चला कि पूजा करते समय वह घायल हो गए। तो मैंने सोचा कि उनसे मुलाकात करूं। इस बारे में मैंने किसी को नहीं बताया, ना ही पार्टी में किसी को बताया। हवाईअड्डे जाते वक्त मैंने सोचा, कि मुझे मिलने के लिए अस्पताल जाना चाहिए।”

Exit mobile version