CM Bhajanlal Sharma

कांग्रेस ने रामलला को बताया था काल्पनिक: सीएम शर्मा

100 0

अलवर/करौली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय संस्कृति को मजबूत किया है। उन्होंने सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का काम किया है, जिससे दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में 500 बरसों से टेन्ट में रह रहे श्रीरामलला की 22 जनवरी को भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कर करोड़ों भारतीयों के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो रामलला को भी काल्पनिक बताया था और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी ठुकरा दिया था।

शर्मा (CM Sharma) गुरुवार को लोकसभा चुनाव के रण में अलवर के कठूमर तथा करौली में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार, घोटाला और आतंकवादी घटनाओं का आए दिन सामना करना पड़ता था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करते हुए केवल तुष्टिकरण की राजनीति की गई तथा भ्रष्टाचार को जन्म दिया गया। वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की परिस्थितियां बदली और विकास की नई क्रांति देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक, यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण जैसे विकास कार्य देश के सांस्कृतिक स्थलों को पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

मुख्यमंत्री (CM Sharma) ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन के माध्यम से ना केवल देश के लोगों को बचाया गया बल्कि 100 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 को चांद की दक्षिण सतह पर पहुंचाने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना। मोदी के प्रयासों से आधुनिक हथियारों के निर्माण में भी हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में हैं। शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती थी जबकि कांग्रेस का गरीब से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस केवल जुमलेबाजी तथा झूठ और लूट का काम करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए निरंतर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राजस्थान में कांग्रेस कि हास्याप्रद स्थिति के बारे में बताया कि वर्तमान में कांग्रेस के प्रत्याशी या तो चुनाव नहीं लड़ना चाहते, या नामांकन भरने के बाद उसे वापस ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा सीट पर तो कांग्रेस अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार-प्रसार करेगी।

मुख्यमंत्री (CM Sharma) ने कहा कि पेपरलीक होने से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है। हमारी सरकार के गठन के तुरंत बाद ही हमने इन प्रकरणों की रोकथाम के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी द्वारा अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि युवाओं की आंखों में आंसू लाने वाले हरेक अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में गैंगवार को रोकने तथा राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स का गठन किया गया। साथ ही, महिला सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन का फैसला हमारी सरकार द्वारा किया गया है।

जिसके ऊपर 508 करोड़ लेने का आरोप, उसे कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार: सीएम साय

शर्मा (CM Sharma)  ने कहा कि प्रदेश में जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार एवं राजस्थान सरकार के बीच ईआरसीपी को लेकर समझौता किया गया, जिससे पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल तथा दो लाख 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो पाएगा। इस परियोजना के लिए जमीन अवाप्ति का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। राज्य में पानी की उपलब्धता को प्राथमिकता मानते हुए सरकार द्वारा यमुना जल समझौता, देवास बांध जैसी परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के गठन के 90 दिनों में ही संकल्प पत्र में किए गए 45 प्रतिशत वादे हमने पूरे किए हैं। संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी। इसी क्रम में किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार, गेहूं की एमएसपी 125 रुपये बढ़ाकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक हजार 150 रुपये करने जैसे निर्णय किए हैं, जिससे सभी वर्गोें को राहत मिली है।

मुख्यमंत्री (CM Sharma) ने कहा कि भाजपा राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीतेंगी। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। उन्होंने अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव और करौली-धौलपुर प्रत्याशी इंदु देवी जाटव को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

Related Post

आईआईटी और एनआईटी ने शैक्षिक एवं शोध कार्य के लिए किया समझौता

आईआईटी और एनआईटी ने शैक्षिक एवं शोध कार्य के लिए किया समझौता

Posted by - March 10, 2021 0
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) ने पहली बार औपचारिक रूप से मिलकर शैक्षिक…
PM MODI

असम की पहचान का अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं : PM मोदी

Posted by - April 3, 2021 0
गुवाहाटी। असम में छह अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान है। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालुमपुर (PM…
कोविड-19 के खिलाफ जंग

कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रही एम्‍स की डॉ. अंबिका के छलके आंसू, पर हौंसले हैं बुलंद

Posted by - April 7, 2020 0
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से भारत में अब तक…