Site icon News Ganj

अशोक गहलोत को बर्खास्त कर कांग्रेस किसी और को मुख्यमंत्री बनाए : मायावती

मायावती

मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की हुई मौत पर बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक व असंवेदनशील बयानबाजी करना शर्मनाक है।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा मामले पर सिर्फ नाराजगी जताना ही काफी नहीं है, बल्कि गहलोत को तुरंत बर्खास्त कर किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। नहीं तो वहां और बच्चों की भी मौत हो सकती है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोटा जाकर मृतक बच्चों की माताओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में उत्तर प्रदेश पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी। जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को सतर्क रहना है।

Exit mobile version