नई दिल्ली। तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिन समूहों के साथ संवाद करेंगे। उनमें महिलाओं, खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछुआरों का समूह, किसानों, छात्रों समूह व पंचायत संगठन स जुड़े लोग शामिल हैं।
खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- ‘Hand Made in India’ की बढ़ रही डिमांड
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा पिछले 6 वर्षों में, निर्वाचित संस्थानों और देश को एक साथ रखने वाले स्वतंत्र प्रेस पर व्यवस्थित हमला हुआ है। लोकतंत्र एक ही झटके से नहीं मरता, धीरे-धीरे मरता है। RSS ने संस्थागत संतुलन को नष्ट कर दिया।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) आज तमिलनाडु दौरै पर हैं। तमिलनाडु में अपने ‘हाथ’ मजबूत करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार जोर आजमाइश में जुटे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी थुथुकुडी पहुंच चुके हैं।
वाराणसी पहुंची Priyanka Gandhi, संत रविदास का लेंगी आशीर्वाद
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी(Rahul Gandhi) तीन दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं। वह 27-28 फरवरी व एक मार्च को राज्य में दौरा करेंगे। इस दौरान वह जिन पांच जिलों का दौरा करेंगे, उनमें तमिलनाडु का समुद्री द्वार माने जाने वाले बेहद प्राचीन तूतीकोरिन या टुटुकुडी, विरुदनगर, तिरुनलवेली, तिनकासी व कन्याकुमारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राहुल गांधी रैली, रोड शो व अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे।
तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महिलाएं, खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछुआरों, किसानों, छात्रों और पंचायत संगठन से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन जिलों में किसानों, पशु पालकों व मछुआरों की अच्छी खासी संख्या है। बताया जाता है कि राहुल इन लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।