Site icon News Ganj

बेबी आने से पहले कंडोम कंपनी Durex ने आलिया-रणबीर को दी बधाई

Alia

Alia

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रेग्नेंट है, जल्द ही वो माँ और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पापा बनने वाले है। 27 जून को आलिया ने अस्पताल से अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी। आलिया की पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं आने लगी। इसी बीच कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स (Durex) ने भी रणबीर-आलिया के बधाई देकर दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है।

Alia Bhatt Pregnancy: कंडोम ब्रांड Durex ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को दी बधाई,  शेयर किया फनी पोस्ट - alia bhatt pregnant condom brand post advertisement  on ranbir kapoor alia bhatt pregnancy –

अपने सोशल अकाउंट पर ड्यूरेक्स इंडिया ने आलिया-रणबीर को बधाई देते हुए लिखा है, द जोमो इज रियल! बधाई हो आलिया और रणबीर” हालांकि पोस्ट की नोट में लिखा है- ‘महफिल में तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे, बधाई” .आपको बता दें कि ये लाइन रणबीर की सुपरहिट फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने ‘चन्ना मेरेया’ का है. जिसे कंपनी ने बेहद शानदार तरीके से इस्तेमाल किया है।

Ek Villain Returns के सभी किरदार ने शेयर किया फर्स्ट लुक आउट

Exit mobile version