बता दें कि ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने भाजपा पर बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडों को बंगाल लाने का आरोप लगाया था. उन्होंने चुनावी रैली में कहा था कि नंदीग्राम में गुंडागर्दी हो रही है। हमने बीरुलिया में बैठक की, टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी गई।
ममता ने खुद पर हुए हमले के लिए यूपी-बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि वह रॉयल बंगाल टाइगर हैं। शेरनी की तरह जवाब देंगी। नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन भाजपा ने यूपी और बिहार से गुंडे लाकर उन पर हमला किया।
उन्होंने यह भी कहा था कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहती हैं। अगर हिंसा हुई तो महिलाओं को आगे कर ऐसे गुंड़ो को बर्तनों से पीटना चाहिए.
इससे पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पूर्वी मेदिनीपुर में भी रैली के दौरान कहा था कि भाजपा यूपी से गुंडे ला रही है। उन्होंने कहा था, ‘भाजपा यूपी से गुंडे ला रही है। वे मेदिनीपुर में घुसपैठ कर रहे हैं। अगर, गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा दें।