आगरा: फिरोजाबाद के थाना लाइनपार निवासी विनय श्रोत्रिय पर गैंगस्टर (Gangster) का मामला दर्ज है और उसे बरहन पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया था। वह 15 दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद है। विनय को बुधवार की जिला जेल से आगरा दीवानी में डकैती कोर्ट में पेशी के लिए लाया तो उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया। हमले में एक सिपाही श्यामवीर सिंह भी घायल हो गया। गैंगस्टर पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। वह फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसके फरार होने की जानकारी होते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। नाकाबंदी कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना लाइनपार स्थित गांव रूपकपुर निवासी विनय श्रोत्रिय उर्फ विनय शर्मा जिला जेल में 15 दिसंबर 2018 से बंद है। विनय श्रोत्रिय का इंटर रेंज गैंग है, जिसका बरहन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे बरहन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसे बीते बुधवार की दोपहर जिला जेल से डकैती कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। बताया जाता है कि परिसर में पहले से मौजूद उसके चार साथियों ने सिपाही पर अचानक हमला बोल दिया।
पुलिस के चंगुल से छुड़ा कर अपने साथ ले गए। हथकड़ी समेत गैंगस्टर को छुड़ा ले जाने की दुस्साहसिक घटना से दीवानी परिसर में अफरातफरी मच गई। हमले में सिपाही श्यामवीर सिंह भी घायल बताया गया है। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गैंगस्टर की तलाश के लिए चेकिंग शुरू करा दी। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।
16 जुलाई को यूपी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गैंगस्टर विनय श्रोत्रियो को दीवानी में पेशी के लिए ले जाते पहले से मौजूद उसके दो तीन साथियों ने पुलिस कर्मी को धक्का मार दिया। उसको मारने की कोशिश की और गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय को अपने साथ लेकर चले गए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि जिले में नाकाबंदी की गई है, गैंगस्टर की तलाश में टीमें लगी हैं।