Site icon News Ganj

‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी

न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी

न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी

मुंबई। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ ने गुरुवार को अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया है। इसकी शुरुआत में ही सेक्युलरिज्म पर जोर दिया  है।

गठबंधन अगले पांच साल क्‍या करना है, इसके लिए न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया

इस गठबंधन अगले पांच साल क्‍या करना है, इसके लिए न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसकी प्रस्तावना में लिखा गया हैं, यह गठबंधन संविधान में वर्णित किए गए धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध है। इसमें किसानों को लेकर कई ऐलान किए हैं।   देश और राज्य के हित के मुद्दों पर खासतौर से देश के धर्म निरपेक्ष तानेबाने को ध्यान में रखते हुए शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस भविष्य में मिलकर एक-दूसरे से सलाह करेंगे और तभी नतीजे पर निकलेंगे। न्यूनतम साझा कार्यक्रम में किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी और शिक्षा में सुधार पर भी जोर दिया गया है।

नानार रिफाइनरी प्रोजेक्ट और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा फैसला 

प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि नानार रिफाइनरी प्रोजेक्ट और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाएगा। गठबंधन की प्राथमिकता में किसान हैं। उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह सरकार किसानों के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करेगी। यह एक मजबूत सरकार होगी। उन्‍होंने बताया कि इस न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्ताक्षर हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शिवसेना नेता से हिन्दुत्व और सावरकर पर सवाल पूछा गया तो एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो इस न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है। उसके बारे में सवाल न पूछे जाएं। ऐसा कहते हुए शिवसेना नेता ने हिन्दुत्व से जुड़े सवाल को टाल दिया।

जानें न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणाएं-

किसान

बेरोजगारी

महिला

शिक्षा

शहरी विकास

स्‍वास्‍थ्‍य

उद्योग

Exit mobile version