आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव के सुझाव

मॉब लिंचिंग पर गठित कमेटी देगी आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव के सुझाव : अमित शाह

650 0

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा कहा कि सरकार ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में बदलाव संबंधित सुझाव देगी।

राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा

राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है। इसके साथ कहा है कि वह अपने यहां वरिष्ठ जांचकर्ताओं और सरकारी वकीलों से चर्चा कर सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव संबंधित सुझाव दें। उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान और विकास का ब्यूरो के अंतर्गत एक समिति बनाई गई है। इस समिति के सुझाव के बाद हम उनकी सिफारिशों के आधार पर बदलाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में 17 जुलाई को संसद को मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए नया कानून बनाने को कहा था।

गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में  बताया है कि मॉब लिंचिंग के आंकड़े संसद पटल पर क्यों नहीं रखे गए? 

गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में  बताया है कि मॉब लिंचिंग के आंकड़े संसद पटल पर क्यों नहीं रखे गए?  एनसीआरबी अलग—अलग अपराधों के आंकड़े जारी करता है। जिनके प्रावधान आईपीसी और स्पेशल व स्थानीय कानूनों में स्पष्ट बताए गए हैं। एनसीआरबी ने इस साल पहली बार कुछ नए अपराधों के आंकड़े जुटाए हैं। जिनमें मॉब लिंचिंग भी शामिल है, लेकिन बाद में ऐसा पाया गया कि आंकड़े भरोसेमंद नहीं हैं और इसका गलत प्रभाव हो सकता है। इसलिए एनसीआरबी मॉब लिंचिंग पर अलग से आंकड़े जारी नहीं कर रहा है।

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज्यसभा में मॉब लिंचिंग पर गृह मंत्री से सवाल पूछा

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज्यसभा में मॉब लिंचिंग पर गृह मंत्री से सवाल पूछा था। इनका कहना था कि सरकार क्या सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कोई कदम उठा रही है? इनका यह भी सवाल था कि सरकार इसके लिए सीआरपीसी और आईपीसी की धाराओं में क्या कर रही है?

Related Post

CM Dhami

पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने का देवभूमि के नागरिक का सहयोग अपेक्षित: सीएम धामी

Posted by - April 9, 2024 0
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने में देवभूमि के प्रत्येक नागरिक…
CM Dhami

राज्य के प्रमुख स्थलों से अयोध्या के लिए संचालित की जाएं बसें: सीएम धामी

Posted by - January 5, 2024 0
देहरादून। बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त बनाया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और सड़कों…
CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी का राहुल गांधी पर तीखा हमला, संविधान विरोधी सोच का लगाया आरोप

Posted by - September 11, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार काे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। पुष्कर सिंह…