राष्ट्रीय डेस्क. कॉमेडियन कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से बहुत बुरे फंस सकते है. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए सहमति दे दी है. दरअसल कुणाल कामरा ने रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिए जाने के बाद कुछ ट्वीट्स किए थे जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आपत्तिजनक मानकर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति दी है.
बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने की खुदकुशी!
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा है, ‘लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते है. मैंने ट्वीट देखे. आपराधिक अवमानना का मामला बनता है.’ उन्होंने कहा है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब देश की सर्वोच्च अदालत की गरिमा को ठेस को पहुंचाना नहीं है और लोगों को समझना होगा कि विचार अभिव्यक्ति की जो आजादी मिली हुई है उसमें वाजिब प्रतिबंध है.
कामेडियन कुणाल कामरा के ट्वीटस
कुणाल कामरा ने अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जिस गति से सुप्रीम कोर्ट ने “राष्ट्रीय महत्व” के मामलों में काम करता है, यही वह समय है, जब हमें महात्मा गांधी की फोटो को हरीश साल्वे की फोटो से बदल सकते हैं.”
The pace at which the Supreme Court operates in matters of “National Interests” it’s time we replace Mahatma Gandhi’s photo with Harish Salve’s photo…
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 11, 2020
दूसरी ट्वीट में कुणाल कामरा ने लिखा है कि,”डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैम्पेन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वो फास्ट ट्रैक्ड हैं, जबकि सामान्य लोगों को यह भी नहीं पता कि वो कभी चढ़ या बैठ भी पाएंगे, सर्व होने की तो बात ही नहीं है.’
DY Chandrachud is a flight attendant serving champagne to first class passengers after they’re fast tracked through, while commoners don’t know if they’ll ever be boarded or seated, let alone served.
*Justice*— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 11, 2020
इस ट्वीट के बाद कुछ वकीलों सहित कुल आठ लोगो ने कामरा के ट्वीट्स को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताते हुए अटार्नी जनरल से उसके खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिए सहमति मांगी थी. अटार्नी जनरल की सहमति मिलने के बाद ये लोग कामरा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर सकते हैं.अब देखना ये है की कामेडियन कुणाल कामरा को अपनी ट्वीटस का क्या खामियाजा भुगतना पड़ेगा.