नोएडा। सेक्टर-26 में मंगलवार को खुदाई के दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार (wall collapsed) गिर गई। हादसे में एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-26 में डी-96 प्लॉट आनंद सागर का है। यहां मंगलवार को मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान अचानक दीवार गिर गई। इससे छत्तीसगढ़ निवासी पुष्पा (40), भरत पटेल (50) व माया (32) और बिहार निवासी माया (30) दब गए।
पुलिस व दमकल की टीम ने चारों घायलों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान घायल पुष्पा व भरत की मौत हो गई। मामले में अभी तक मृतक व घायलों के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।