लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगतार ठंड का प्रकोप जारी है। सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 और 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ाने की घोषणा की है। अब इंटर तक के सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 और 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। अवकाश देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 23 और 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।
District Administration of Lucknow: All schools and colleges to stay closed till December 24 due to cold weather conditions.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
अगले 72 घंटों तक यूपी में घना कोहरा छाने के आसार
मौसम विभाग ने बताया है कि एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 72 घंटों तक यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं। इसके अलावा अगले 48 घंटों तक कड़ाके की सर्दी होने का पूर्वानुमान जताया गया है। दोपहर बाद धूप निकलेगी, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने की उम्मीद कम है।
टूथपेस्ट के साथ एक्सपेरीमेंट, 90 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये Video
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान
पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी और मेरठ मंडलों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम केन्द्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।