ठंड और कोहरे की चादर

ठंड और कोहरे की चादर ने थामी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार

652 0

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार सुबह के वक्त कोहरे की चादर छाई रही। इस वजह से सड़कों पर दृश्यता बहुत ही कम रही। ऐसे में सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंगते नजर आए।

शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम कापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम कापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम और सफदरजंग दोनों जगह दृश्यता 300 मीटर रही। बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से बहुत सारी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। कम दृश्यता की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है।

यूपी हिंसा में 13 की मौत, सीएम हालात पर रख रहे हैं पैनी नजर 

दिल्ली में घने कोहरे के कारण आधी रात तक 46 विमानों को डायवर्ट किया

कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में बीती रात और आज सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो गई। नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में घने कोहरे के कारण आधी रात तक 46 विमानों को डायवर्ट किया गया। पिछले 24 घंटे में 19 से ज्यादा उड़ानों को रद्द भी किया गया है। घने कोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। कोहरे को देखते हुए पहले ही बहुत सारी ट्रेनें को कैंसल कर दिया गया है। कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। शुक्रवार को 100 से अधिक ट्रेनें दो घंटे विलंब से चल रही थीं। शनिवार को उत्तर भारत की 17 ट्रेनें ऑपरेशनल कारणों से लेट चल रही हैं।

इंडिगो ने ट्वीट करके कहा है कि एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने से पहले एक बार फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें

इंडिगो ने ट्वीट करके कहा है कि एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने से पहले एक बार फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित है। एयरलाइन से ट्विटर और फेसबुक पर भी कॉन्टेक्ट किया जा सकता है। देश में अपनी सेवायें देने वाली दूसरी विमानन कंपनी स्पाइसजेट और गो एयर ने भी यही सलाह दी है।

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, बिहार, असम और मेघालय के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में तो बहुत ही ज्यादा घना कोहरा छाया हुआ है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी आज से लंदन दौरे पर, निवेश पर फ्रांस और स्पेन की कंपनियों से बनीं बात

Posted by - September 25, 2023 0
उत्तराखंड। निवेश के लिए सीएम धामी (CM Dhami)  जाएंगे विदेश, फ्रांस और स्पेन की कंपनियों से बनीं बात, आज से…
Forest Fire

टनकपुर-देहरादून के मध्य ट्रेन संचालन की मिली स्वीकृति, धामी ने पीएम मोदी एवं रेल मंत्री का जताया आभार

Posted by - March 1, 2024 0
देहरादून। रेल मंत्रालय ने टनकपुर-देहरादून के मध्य नई ट्रेन के संचालन को स्वीकृति दे दी है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर…

सुशील मोदी ने ट्वीट कर बताया जेडीयू-बीजेपी गठबंधन में सब ठीक, नीतीश सरकार कार्यकाल पूरा करेगी

Posted by - August 27, 2021 0
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट करके एक बार फिर साफ किया है जेडीयू-बीजेपी…