Site icon News Ganj

मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ विदेशी यात्री गिरफ्तार

Cocaine

Cocaine

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर घाना से आए एक यात्री को 13 करोड़ रुपये की कोकीन (Cocaine ) के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने 1,300 ग्राम कोकीन 87 कैप्सूल में भरकर अपने पेट में छिपाकर रखा हुआ था।

सीमा शुल्क विभाग को पिछले सप्ताह घाना से कोकीन के साथ विदेशी यात्री के आने की पूर्व सूचना मिली थी। इसी आधार कस्टम अधिकारियों ने 28 अगस्त को घाना से आए यात्री को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उससे पूछताछ की गई।

बाद उस यात्री ने पेट में कोकीन (Cocaine ) छिपाकर लाने की बात कस्टम अधिकारियों के समक्ष कबूली। कस्टम अधिकारियों ने उसको मुंबई के जे.जे. अस्पताल में भर्ती करवाया।

सीएम योगी ने ड्रग माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के दिए निर्देश

इस दौरान उसके पेट से कोकीन (Cocaine ) के कुल 87 कैप्सूल निकले, जिसका कुल वजन 1,300 ग्राम है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Exit mobile version