मैनपुरी का नया नाम मयन नगर (Mainpuri Name Mayan Nagar) तय किया गया है। अगर नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो मैनपुरी का नया नाम मयन नगर होगा। जिला पंचायत की बैठक में दोनों जिलों का नाम बदले जाने को मंजूरी दे दी गई है। अब इस पर आखिरी फैसला शासन को लेना होगा। बता दें कि हाल ही में फिरोजाबाद का नाम बदलकर (Firozabad Name) चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है।
मैनपुरी में जिला पंचायत की मीटिंग में अध्यक्ष अर्चना भदौरिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सदस्य योगेंद्र प्रताप ने मैनपुरी का नाम मयन नगरी रखे जाने का प्रस्ताव पेश किया। इसे चर्चा के बाद स्वीकार कर लिया गया। अर्चना भदौरिया ने बताया कि अब इसे शासन को भेजा जाएगा।
अलीगढ़ में जिला पंचायत बोर्ड की पहली मीटिंग में बिजौली के ब्लाक प्रमुख उमेश यादव और अतरौली ब्लाक प्रमुख केहरी सिंह ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व में जिले का नाम हरिगढ़ था। ऐसे में अलीगढ़ का नाम फिर से हरिगढ़ करने का प्रस्ताव इस सदन से पास करके शासन को भेजा जाए।
100 लाख करोड़ की स्कीम का PM ने फिर किया ऐलान, चिदंबरम बोले- ये सालाना GDP से तेज बढ़ रही
अलीगढ़ में जिला पंचायत बोर्ड की पहली मीटिंग में बिजौली के ब्लाक प्रमुख उमेश यादव और अतरौली ब्लाक प्रमुख केहरी सिंह ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व में जिले का नाम हरिगढ़ था। ऐसे में अलीगढ़ का नाम फिर से हरिगढ़ करने का प्रस्ताव इस सदन से पास करके शासन को भेजा जाए।