Site icon News Ganj

चुनाव प्रचार की रोक के बाद सीएम योगी का अयोध्या दौरे पर आज

cm yogi jhanshi visist

cm yogi jhanshi visist

अयोध्या। सीएम योगी बुधवार यानी आज एक बार फिर अयोध्या दौरे पर हैं। यहां दर्शन-पूजन के साथ संतों से मुलाकात करेंगे। आचार संहिता के उल्लंघन में चुनाव प्रचार से 72 घंटे की रोक के दौरान यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है। सीएम सुबह 10 बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इसके बाद श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें :-रॉबर्ट वाड्रा ने दिए संकेत,वाराणसी से पीएम के खिलाफ उतर सकती हैं प्रियंका 

आपको बता दें बलरामपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि देवीपाटन महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया है कि बुधवार दोपहर दो बजे सीएम तुलसीपुर पहुंचेंगे। शक्तिपीठ में रात्रि विश्राम के बाद सीएम गुरुवार सुबह नौ बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। इस संबंध में अभी तक कोई मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है।

ये भी पढ़ें :-परिवार में पड़ी फूट, अब बीजेपी के लिए ‘बैटिंग’ करेंगे रवींद्र जडेजा 

जानकारी के मुताबिक दोपहर में दिगंबर अखाड़ा में भोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने निजी दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं। दौरे का उद्देश्य मंदिरों में दर्शन-पूजन एवं संतों से आशीर्वाद लेना ही है। वे चुनाव प्रचार पर रोक लगने के कारण राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे।

Exit mobile version