आयुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बहराइच पहुंचकर सबसे पहले केडीसी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे किसान महाविद्यालय में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां वह तीन सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं काे जनता को समर्पित करेंगे। आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव और आईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
बता दें कि मुख्यमंत्री (CM Yogi) सुबह साढ़े दस बजे हेलीकाप्टर से बहराइच पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह कार से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और प्रतिमा का अनावरण कर महाविद्यालय परिसर में आयोजित समाराेह को संबोधित करेंगे। यहीं से वह महसी में विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा क्षत्रिय भवन के पास में बनवाए जा रहे छात्रावास और केवी इंटर कॉलेज में स्थापित पूर्व विधायक राजा पयागपुर स्वर्गीय सुरेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह 242 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा लगभग 60 कराेड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण भी करेंगे।
राजा बलभद्र के नाम पर जाना जाएगा चहलारी पुल
इस दौरान बहराइच-सीतापुर मार्ग पर घाघरा नदी पर स्थित प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे पुल का नामकरण मुख्यमंत्री चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के नाम पर करेंगे। इसकी मांग कई संगठन एवं महाराजा के वंशज कर रहे हैं। महाराजा 1857 की क्रांति के महानायकों में अग्रणी थे।
कौन-कौन रहा मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।