Site icon News Ganj

CM योगी का झांसी दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

cm yogi jhanshi visist

cm yogi jhanshi visist

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे के दौरान मंगलवार को झांसी पहुंचेंगे। इस दौरान वह विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगेष साथ ही, योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

UP में बढ़ा किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य, 1975 रुपये प्रति कुंतल

सीएम योगी (CM Yogi) सबसे पहले सुबह 9.50 बजे जालौन पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे ललितपुर पहुंचकर बंडई बांध परियोजना का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी (CM Yogi) दोपहर 12 बजे झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगे। जीआईसी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और 21 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

झांसी में सीएम योगी (CM Yogi) विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। इसके बाद वे डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3.20 पर वे भरपुरा गांव पहुंचेंगे। यहां वे हर घर नल – घर घर जल योजना का निरीक्षण करेंग। झांसी नगर निगम पहुंचकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे।

सीएम योगी (CM Yogi) झांसी में मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। झांसी में रात्रि प्रवास के बाद 10 मार्च की सुबह वह यहां से रवाना हों जाएंगे।

Exit mobile version