cm yogi

सीएम योगी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया

219 0

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने यहां लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का स्वागत किया। इसके उपरांत दोनों नेता सीधे होटल ताज पहुंचे। एयरपोर्ट पर पार्टी अध्यक्ष की आगवानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) इसके बाद काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। जेपी नड्डा गुरुवार को रात्रि विश्राम ताज होटल में करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रुकेंगे। वहीं शुक्रवार सुबह सीएम सर्किट हाउस से सीधे ताज होटल पहुंचेंगे। यहां से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  और जेपी नड्डा (JP Nadda)  पुरथा गांव में स्थित पौहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन करेंगे। यहीं पर बूथ अध्यक्षों के साथ उनकी चाय पर चर्चा होगी। इसके बाद नंद रेजीडेंसी बंसी बाजार गाजीपुर में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद एवं उनके सम्मान कार्यक्रम में दोनों नेता शामिल होंगे। दोपहर में आईटीआई मैदान गाजीपुर में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री (CM Yogi)  इसके बाद गाजीपुर बीजेपी कार्यालय में लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर पौने चार बजे सीएम गाजीपुर से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष को विदा करने के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Post

खाया भी, ‘मित्रों’ को खिलाया भी बस जनता को खाने नहीं दे रहे- बढ़ती महंगाई पर राहुल का वार

Posted by - July 13, 2021 0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ निशाना साधने का कोई भी मौका…
Banks

प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में हुए सुधार से पैसे डूबने का डर हुआ खत्म

Posted by - January 7, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते साढ़े 5 वर्ष में प्रदेश की जो…
Yogi government has prepared night shelters for every needy person

योगी सरकार ने हर जरूरतमंद के लिए तैयार किया रैन बसेरों का मजबूत तंत्र

Posted by - January 4, 2025 0
लखनऊ। कड़ाके की सर्दी में अब कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी…