कोरोनावायरस

सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू

648 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया हैं। सीएम योगी ने लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करते हुए उसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस की दृष्टि से आज का दिन महत्वपूर्ण है। पिछले 50 साल से बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग की जो मांग थी आयुक्त प्रणाली की उसे लागू कर दिया गया है।

सीएम योगी ने कहा हमारी कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास किया है। राजनेतिक इच्छा शक्ति के अभाव की वजह से यह काम नहीं हो पाया था। लखनऊ 2011 की आबादी के हिसाब से 29 लाख से ज्यादा है, आज 40 लाख हैं।

नोएडा में 2011 में 16 लाख आबादी थी, आज 25 लाख है। उन्होंने कहा कि 40 थाना क्षेत्र को मिला कर कमिश्नरेट बनाया गया है। एडीजी रैंक का आयुक्त होगा।

अब से लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली होंगे। सुजीत पाण्डेय लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे वहीं गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह होंगे।

सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में एडीजी स्तर का अधिकारी पुलिस कमिशनर होगा, दो आईजी रैंक के अधिकारी होंगे। नौ एसपी रैंक के अधिकारी होंगे। एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी और एक एडिशनल एसपी रैंक की महिला अधिकारी की तैनाती होगी।

जिम में बॉडी बनाते दिखे अनुपम खेर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, नोएडा को लेकर सीएम ने कहा कि नोएडा प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में आगे बढ़ा है। एक एडीजी रैंक का अधिकारी पुलिस कमिश्नर होगा। दो डीआईजी स्तर के अधिकारी और पांच एसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती होगी। वहां दो नए थाने भी बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी इस प्रणाली में तैनात होगी। 15 राज्यों में पुलिस कमिश्नर हैं। लखनऊ में दो थाने बढ़ाए गए हैं। अब यहां 40 थाने हो गए हैं।

डीआईजी रैंक के अधिकारी कमिश्रर बनेंगे।

महिला सुरक्षा के लिए महिला अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

महिला एसपी, एएसपी रैंक की अधिकारी तैनात होंगी

पुलिस अधिकारियों के पास मजिस्ट्रेट की तरह पावर होगी।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर पर प्रस्ताव लागू होगा।

लखनऊ में 40 लाख और नोएडा में 25 लाख से ज्यादा आबादी हैं।

लखनऊ में दो थाने बढ़ाए गए, अब यहां 40 थाने हो गए हैं।

नोएडा में दो और नए थाने बनाए जाएंगे।

देश के 15 राज्यों में पुलिस कमिश्नर का सिस्टम लागू है।

Related Post

Ganesh Joshi

मंत्री ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस एक्शन प्लान एक सप्ताह में बनाने के दिए निर्देश

Posted by - November 28, 2022 0
देहरादून। कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस को लेकर अधिकारियों को एक सप्ताह में…

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में महासचिव प्रियंका वाड्रा, करेंगी इसका करेंगी उद्घाटन

Posted by - October 22, 2019 0
रायबरेली। दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा मंगलवार यानी रायबरेली पहुंचीं। वहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।…